गुरूवार का दिन होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालु मेले में पहुंचने शुरू हो गए थे
रादौर, डिजिटल डेक्स।। ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माड़ी मेले के सातवें दिन मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। गुरूवार का दिन होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालु मेले में पहुंचने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं ने जाहरवीर गोगा माड़ी पर माथा टेका और मन्नते मांगी।
माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी भी दिखाई दी। वहीं मेले में पहुंची महिलाओं व बच्चों ने दुकानों से खरीददारी की और झूलों का लुप्त उठाया। उधर पूर्व सासंद प्रोफेसर कैलाशो सैनी भी मेले में पहुंची। उन्होंने जाहरवीर गोगा माड़ी पर माथा टेका और जाहरवीर का गुणगान कर रहे भगतों के साथ गीत भी गाया।
नपा चेयरपर्सन सुदेश रानी मेहता व सचिव जतिंद्र शर्मा ने बताया कि नपा प्रशासन की ओर से मेले में श्रद्धालुओं व दुकानदारों के लिए प्रर्याप्त सुविधाएं देने का प्रबंध किया जाएगा। दुकानदारो के लिए लाईट, पीने के पानी की व्यवस्था व शौचालय का पूरा प्रबंध पालिका द्वारा किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी मेले में रहेगी।
मौके पर शालू मेहता, अमनदीप छोटाबांस, राजन पासी, देवेंद्र लक्की, भगवतदयाल कटारियां, रविन्द्र सैनी, रोशनलाल सैनी, कुलदीप नंबरदार, महेन्द्रपाल टीना, विनीश राणा, प्रवीन सैनी काला के अलावा नपा की ओर से नीरज कांबोज, निर्मल सिंह, संजीव सैनी, अनिरूद्ध सैनी, रमजान खान, आदित्य कांबोज, बिंदर सैनी इत्यादि मौजूद थे।