प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नए प्रयोग करने का मंत्र
मुख्यमंत्री आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे वर्ष 1994 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी बनाई है और यह बात भी उन्हीं से सीखी है कि अगर देश व समाज की भलाई के लिए कोई नया प्रयोग करना पड़े तो उसमें कतई झिझक नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे वर्ष 1994 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके साथ अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी बनाई है और यह बात भी उन्हीं से सीखी है कि अगर देश व समाज की भलाई के लिए कोई नया प्रयोग करना पड़े तो उसमें कतई झिझक नहीं होनी चाहिए।
इसी संदर्भ में उन्होंने हरियाणा की ऑनलाइन तबादला नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि जब यह नीति राजनेताओं व अन्य लोगों के सामने रखी तो किसी ने इसका समर्थन नहीं किया था। लेकिन जब यह नीति लागू हुई तो अध्यापक व राजनेता सभी खुश है, क्योंकि अब लोग उनके पास तबादले के लिए सिफारिश लगवाने नहीं पहुंचते।
राजनीति में जनसंपर्क सबसे अहम होता है, भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी वही कर रहे हैं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ये
भी पढ़ें..
