महापंचायत का ऐलान: हाईकोर्ट जाएंगे तोड़फोड़ करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ
महापंचायत ने कहा मनोज बाबा को स्थानीय नेताओं के इशारे पर क्रिमनल बनाया गया है। महापंचायत का दावा मनोज बाबा के नाम नहीं थी कोई भी प्रॉपर्टी प्रशासन ने जानबूझकर टारगेट किया। एसपी, डीसी, सांसद से मिलेगी पंचायत द्वारा बनाई गई कमेटी। अधिकारी और नेताओं ने नही सुनी तो जाएंगे हाईकोर्ट। बीते दिन प्रसाशन ने अवैध बताकर मनोज बाबा की प्रॉपर्टी गिराई थी। दर्जनों गांव के सरपंच हुए महापंचायत में शामिल।
गौरतलब है कि पानीपत टाउन प्लानर विभाग ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को राजकीय स्कूल गांव उग्राखेडी के सामने वाले क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर मनोज बाबा की करीब चार एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरवा दिया। वहीं गैंगस्टर गैंगस्टर मनोज पर 15 हजार रुपया इनाम घोषित है और वह फरार है।
गौरतलब है कि पानीपत टाउन प्लानर विभाग ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को राजकीय स्कूल गांव उग्राखेडी के सामने वाले क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर मनोज बाबा की करीब चार एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिरवा दिया। वहीं गैंगस्टर गैंगस्टर मनोज पर 15 हजार रुपया इनाम घोषित है और वह फरार है।
वहीं, गैंगस्टर मनोज के परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। डीटीपी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सन 2018 में खेती बाड़ी की इस जमीन पर गैंगस्टर मनोज बाबा उसके दो भाइयों जगपाल व दिलबाग पुत्र बलदेव सिंह ने अवैध रूप से निर्माण किया था।
करीब चार एकड़ की इस जमीन पर न केवल अवैध निर्माण किया, बल्कि फैक्ट्री व गोदाम भी बना दिया। जबकि नियमों के अनुसार खेतीबाड़ी की जमीन को व्यवस्यायिक तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
टाउन प्लानर विभाग की ओर से आरोपियों को दो नोटिस भी दिए गए, इनमें एक नोटिस शोकॉज व दूसरा नोटिस अवैध निर्माण गिराओ का था, मगर गैंगस्टर मनोज बाबा व उसके दोनों भाइयों ने इस संपत्ति को खाली नहीं किया, इसके चलते शनिरवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।
टाउन प्लानर विभाग की ओर से आरोपियों को दो नोटिस भी दिए गए, इनमें एक नोटिस शोकॉज व दूसरा नोटिस अवैध निर्माण गिराओ का था, मगर गैंगस्टर मनोज बाबा व उसके दोनों भाइयों ने इस संपत्ति को खाली नहीं किया, इसके चलते शनिरवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई।
दूसरी ओर, डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गैंगस्टर गैंगस्टर मनोज बाबा सेक्टर 24 का रहने वाला है, जो पानीपत पुलिस का इनामी बदमाश भी है।
हत्या के केस में गैंगस्टर मनोज बाबा उम्रकैद का सजायाफ्ता है और हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है। गैंगस्टर मनोज पर हत्या, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट एवं जबरन वसूली की वारदातों के संबंध में केस दर्ज है।
हत्या के केस में गैंगस्टर मनोज बाबा उम्रकैद का सजायाफ्ता है और हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है। गैंगस्टर मनोज पर हत्या, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट एवं जबरन वसूली की वारदातों के संबंध में केस दर्ज है।
ये
भी पढ़ें..