भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर की कांग्रेस पार्टी पर टिपणी
कांग्रेस पार्टी में है गुट बाजी हर नेता चाहता है मुख्यमंत्री बनना
जनता का है भारतीय जनता पार्टी में विश्वास
दीपेंद्र हुड्डा पर भी साधा निशाना कहा हरियाणा के मानचित्र का नहीं है पता - पिता से सीख रहे हैं राजनीति
रोहतक | NEWS - पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा द्वारा लिखे गए पत्र पर टिपणी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर समय गुटबाजी देखने को मिलती है। कांग्रेस पार्टी में हर नेता अपने आपको मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। इस लिए जनता का कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ चुका है । इस लिए भारतीय जनता पार्टी में देश की जनता का विश्वास है।
गुलाम नबी आजाद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात पर कहा पता नहीं वह किस मकसद से मिले हैं लेकिन एक ही पार्टी के पुराने दोस्त हैं वही जान सकते हैं इस मुलाकात का उद्देश्य क्या है।
वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार में नही लगा को नया उधोग के सवाल पर कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा के मानचित्र का नहीं पता हाल ही में प्रधानमंत्री ने सोनीपत के खरखोदा में मारुति सुजुकी का प्लांट का उद्घाटन किया है जिसमें हजारों प्रदेशवासियों को रोजगार मिलने वाला है वह अपने पिता से राजनीति सीख रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त से पहले 3 दिन के लिए देश के झंडे को घरों पर लगाने की अपील की थी जिसमें लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया लेकिन अब सरकार ने उसी झंडे को मान सम्मान के साथ उतार कर रखने को कहा है । इसी लिए हर व्यक्ति को सम्मान पूर्वक झंडा उतारकर रखें ताकि देश के झंडे का कोई अपमान ना हो।
READ ALSO - Chandigarh - हरियाणा सरकार ने एक बार फिर तत्काल प्रभाव से 16 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले