किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की
रादौर, डिजिटल डेक्स।। मंगलवार की रात्रि तेज हवाओं के साथ आई बारिश से धान व गन्ने की फसल प्रभावित हुई है। बारिश व तेज हवा के कारण धान व गन्ने की फसल खेत में बिछ गई है जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान होने के आसार है।
बार बार हो रही बारिश से किसानों की चिंताए बढ़ गई है। धान की फसल में इस बार आई अज्ञात बीमारी के कारण काफी फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है, लेकिन अब जो फसल पककर तैयार हुई थी, वह भी बारिश की भेंट चढऩे लगी है। ऐसे ने किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
गांव बुबका के किसान नाथीराम ने बताया कि बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। धान की काफी फसल तो इस बार अज्ञात बीमारी के कारण खराब हो चुकी है, लेकिन अब जो फसल मंडी में बिक्री के लिए जाने की किसान तैयारी कर रहे थे, उस पर भी बारिश ने पानी फेर दिया।
उन्होंने बताया कि धान की जो फसल खेतों में बिछ गई है, उसकी न केवल गुणवत्ता प्रभावित होगी, बल्कि उसकी कटाई के लिए भी उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा। वही उन्होंने कहा कि धान की फसल के साथ साथ गन्ने की फसल भी बारिश के दौरान आई तेज हवाओं के कारण खेतों में गिर गई। सरकार बारिश से प्रभावित हुई फसल की गिरदावरी करवाए और किसानों का उचित मुआवजा दे।
ये भी पढ़ें..