Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - ऑब्जेक्शन व एनडीसी पोर्टल की समस्याओं का दूर कराने को मेयर हुए सख्त

- पेंडिंग फाइलों व ऑब्जेक्शन का जल्द निपटान करने के मेयर ने दिए निर्देश

- बोले, शहरवासियों को आ रही दिक्कतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी 

- मेयर मदन चौहान ने लंबित फाइलों व ऑब्जेक्शन के निपटान को लगाए गए डेस्क का किया निरीक्षण


यमुनानगर। NEWS -  एनडीसी पोर्टल पर आ रही समस्याओं व प्रॉपर्टी टैक्स शाखा की फाइलों के निपटान को लेकर मेयर मदन चौहान बुधवार को सख्त नजर आए। मेयर मदन चौहान ने निगम कार्यालय के सभागार में इन समस्याओं के समाधान के लिए लगाए गए डेस्क का निरीक्षण किया और आमजन को आ रही समस्याओं की जानकारी ली।‌ जिसके बाद मेयर चौहान ने अधिकारियों को एनडीसी पोर्टल पर आ रही समस्याओं और प्रॉपर्टी आईडी संबंधित फाइलों को जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।


बता दें कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा की लंबित फाइलों, ऑब्जेक्शन व आवेदन की संख्या काफी बढ़ चुकी थी। इनके समाधान के लिए निगम द्वारा निगम कार्यालय के सभागार में डेस्क लगाया गया है। जहां प्रॉपर्टी टैक्स शाखा व बिल्डिंग ब्रांच के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बैठकर लंबित ऑब्जेक्शन व फाइलों का निपटान कर रहे हैं। बुधवार को मेयर मदन चौहान अचानक इस कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी समस्याओं का निपटान कराने आए शहरवासियों से बातचीत की। शहरवासियों ने बताया कि पहले किसी को अपने प्रापर्टी से संबंधित कोई कार्य करवाना होता था तो वह आसानी से जिला नगर निगम के पोर्टल पर हो जाता था। अधिक मशक्कत करनी की जरूरत नहीं पड़ती थी। निर्धारित फीस जमा करवा कर अपनी प्रापर्टी की असेसमेंट ले लेता था। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। यूएलबी द्वारा जो नया पोर्टल बनाया गया है। उसके माध्यम से अधिकतर लोगों की प्रॉपर्टी पर डेवलपमेंट चार्ज लगा दिए गए हैं। यहां तक कि जिन लोगों ने पहले से ही इसका भुगतान किया हुआ है, उनका भी पेंडिंग दिखाया जा रहा है।


उनका कहना है कि जब से यह नई व्यवस्था लागू की है, तब शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई। इसके अलावा एनडीसी पोर्टल पर वैध कॉलोनी को भी अवैध दिखाया जा रहा है। इनका समाधान कराया जाए। मेयर चौहान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे हर शहरवासी की समस्या का त्वरित समाधान करें। किसी भी शहरवासी को इन कार्यों के संबंध में कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान मेयर चौहान ने जब तक सभी ऑब्जेक्शन व फाइलों का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों को निगम कार्यालय के सभागार में बैठकर शहरवासियों की समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए संबंधित सभी दस्तावेज साथ लेकर आए। मौके पर जेडटीओ अजय वालिया, डीटीपी एवं एक्सईएन रवि ओबरॉय, एटीपी एवं एमई लखमी सिंह, संदीप धीमान, रिशू शर्मा आदि मौजूद रहें।


READ ALSO  -  Yamunanagar - गांधी जी के आदर्षों से प्रेरित होकर स्पिक मैके के फाउंडर डॉ किरण सेठ ने शुरू की साइकिल यात्रा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads