Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नागरिकों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व विश्वकर्मा पूजन की दी शुभकामनाएं


𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐚𝐬 𝐞𝐱𝐭𝐞𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐰𝐚𝐫𝐦 𝐠𝐫𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐃𝐡𝐚𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐬 𝐃𝐢𝐰𝐚𝐥𝐢, 𝐆𝐨𝐯𝐚𝐫𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐏𝐮𝐣𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐰𝐚𝐤𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐏𝐮𝐣𝐚. 𝐇𝐞 𝐩𝐫𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐚𝐩𝐩𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬, 𝐩𝐫𝐨𝐬𝐩𝐞𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐨𝐨𝐝 𝐟𝐨𝐫𝐭𝐮𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त प्रदेश व देशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व विश्वकर्मा पूजन की शुभकामनाएं दी हैं और सभी के उज्ज्वल, शानदार एवं समृद्ध भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि धनतेरस से दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाती है। धनतेरस पर आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि दिवाली त्यौहार सबके लिए खुशहाली व सम्पन्नता लेकर आए। दिवाली अशान्ति पर शांति, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।

मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली का पावन पर्व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन की याद दिलाता है। इस दिन भगवान श्रीराम चैदह वर्ष के वनवास एवं लंका विजय के उपरान्त अयोध्या लौटे थे। इसी खुशी में यह रोशनी और खुशियों का त्यौहार हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में बड़े उत्साह व प्रसन्नता के साथ परम्परागत ढंग से मनाया जाता है। हमें इस दिन भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार माने गए हैं। इन्हें यांत्रिक विज्ञान तथा वास्तुकला का जनक कहा जाता है। फैक्ट्री आदि में काम करने वाले मजदूर, मिस्त्री, कारीगर, शिल्पकार, फर्नीचर बनाने वाले, मशीनों पर काम करने वाले लोग गोवर्धन पूजा के दिन मशीनों औजारों आदि की साफ सफाई करते है, पूजा करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भाई - दूज के पावन पर्व की भी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी भाई-बहनों के बीच अटूट स्नेह व विश्वास सदैव यूँ ही बना रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।

उन्होंने राज्य के सभी लोगों से परस्पर प्रेम, सद्भाव व भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।

Manohar Lal said that the festival of Deepawali begins with the celebration of Dhanteras. Lord Dhanvantari, the god of Ayurveda, is worshipped on Dhanteras.

Deepawali signifies the victory of good over evil and light over darkness. People of the state should follow the path shown by Lord Shri Ram and enjoy the festival with peace and prosperity, said Manohar Lal.

He said that Lord Vishwakarma is the presiding deity of all craftsmen and architects. Factory workers, Artisans, craftsmen, mechanics, smiths, industrial workers, and workers of all kinds worship Lord Vishwakarma.

The Chief Minister also extended warm greetings and best wishes to the citizens on the auspicious festival of Bhai Dooj. He appealed to the people of the state to maintain mutual harmony and brotherhood.



और ये भी पढ़ें..  
 
























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads