Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- पंचायत चुनाव: नामाकंन प्रक्रिया के पांचवे व अंतिम दिन 44 लोगों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए


पंचायत समिति के 𝟐𝟎 वार्डो के लिए 𝟏𝟎𝟔 लोगों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए है



रादौर, डिजिटल डेक्स।। पंचायती चुनावों के पहले चरण के लिए शुरू हुई 𝟏𝟒 अक्तूबर से शुरू हुई नामाकंन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई। नामाकंन प्रक्रिया के पांचवे व अंतिम दिन पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 𝟒𝟒 लोगों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए। 

जिसके बाद पंचायत समिति के 𝟐𝟎 वार्डो के लिए 𝟏𝟎𝟔 लोगों ने नामाकंन पत्र दाखिल किए है। सबसे अधिक नामाकंन वार्ड नंबर 𝟏𝟕 व 𝟏𝟗 से आए। यहां दोनों वार्डो से 𝟗-𝟗 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामाकंन पत्र दाखिल किया है। 

जबकि सबसे कम वार्ड नंबर 𝟏𝟐 से केवल 𝟐 लोगों ने नामाकंन दाखिल किया। अब चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार बचेगें उसका फैसला 𝟐𝟏 अक्तूबर को नामाकंन वापिस लिए जाने के बाद होगा। बीडीपीओं राजसिंह ने बताया कि चुनाव के लिए 𝟏𝟎𝟑 बूथ व 𝟏𝟕 कलस्टर बनाए गए है, जिन पर आरओ और एआरओ नियुक्त किए गए है।

𝟐𝟎 अक्तूबर को छंटनी कार्य किया जाएगा। 𝟐𝟏 को फार्म वापिसी लेने व सिंबल अलाट करने की प्रक्रिया होगी। सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद की वोट ईवीएम से डाली जाएगी जबकि पंच की वोट बैल्ट पेपर से डाली जाएगी।



और ये भी पढ़ें..  
 


त्योहार पर पुलिस अलर्ट: खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई, डायल 112 पर सूचना दें 



































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads