𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐬𝐭 𝐜𝐫𝐮𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐝𝐚𝐲 𝐨𝐟 𝐦𝐲 𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐚𝐬 𝐡𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐥𝐞𝐚𝐫𝐧𝐭 𝐚 𝐬𝐢𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐚𝐧𝐭 𝐥𝐞𝐬𝐬𝐨𝐧 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐃𝐞𝐞𝐧 𝐁𝐚𝐧𝐝𝐡𝐮 𝐒𝐢𝐫 𝐂𝐡𝐡𝐨𝐭𝐮 𝐑𝐚𝐦 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐚𝐥 𝐬𝐢𝐭𝐞 𝐛𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐒𝐚𝐦𝐩𝐥𝐚. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐡𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐟𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐝𝐞𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐢𝐧𝐜𝐢𝐩𝐥𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 𝐂𝐡𝐡𝐨𝐭𝐮 𝐑𝐚𝐦 𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐞𝐧𝐭𝐢𝐫𝐞 𝐥𝐢𝐟𝐞.
He said today is the most crucial and important day of my life as he has learnt a significant lesson from Deen Bandhu Sir Chhotu Ram memorial site based in Sampla. He said that he will follow the ideas and principles of Chaudhary Chhotu Ram in his entire life. While speaking at a programme organized at the memorial site of Deen Bandhu Sir Chhotu Ram at Sampla in Rohtak district the Vice President said that he has no words to explain the joy and energy he has received by visiting the place today.
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ रोहतक जिला के सांपला स्थित दीनबंधु सर छोटूराम के स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज इस स्थान पर आकर उन्हें जितनी खुशी और ऊर्जा मिली है, उसको वे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। मौसम खराब होने की वजह से सडक़ मार्ग से आना पड़ा।
इस स्थान पर आने के लिए गाड़ी नहीं होती, तब भी मैं जरूर पहुंचता। इस स्थान पर आना मेरे जीवन का एक निर्णायक व महत्वपूर्ण दिन है। आज मैं यहां से एक संदेश लेकर जा रहा हूं और उस संदेश के साथ जीवन भर चौधरी छोटूराम की रीति, नीति व तौर-तरीकों का सिपेहसालार के तौर पर अनुसरण करूंगा। अपने जीवन में भारत के किसान की जितनी सेवा कर पाऊं, उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हर हाल में मिलना चाहिए। मुझ जैसे किसान पुत्र को यहां पर आकर जो सम्मान दिया गया है। उसके असली हकदार हमारे बुजुर्ग है। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम जैसे महान लोगों ने इतिहास रचा है।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद हर हाल में मिलना चाहिए। मुझ जैसे किसान पुत्र को यहां पर आकर जो सम्मान दिया गया है। उसके असली हकदार हमारे बुजुर्ग है। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम जैसे महान लोगों ने इतिहास रचा है।
चौधरी छोटूराम के विचार देखिए कि उन्होंने सन 1923 में भविष्य की जरूरतों के अनुरूप भाखड़ा बांध का चिंतन किया। मैं चौधरी छोटूराम की जन्मस्थली को नमन करता हूं। हरियाणा की भूमि पावन भूमि है। जहां ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया।
Lauding the constructive efforts of Haryana Chief Minister, Manohar Lal, the Vice President said that the Chief Minister of Haryana is an energetic and renowned personality and after being elected as Vice President on August 6, 2022, the Chief Minister, Manohar Lal had asked him to start visiting Haryana from this place and he is highly grateful to him. Haryana state has been touching new heights under the visionary leadership of the Chief Minister.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री यशस्वी और ऊर्जावान हैं और 6 अगस्त को निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा आगमन की शुरुआत इस स्थान से करने को कहा था, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। निर्वाचन के बाद देशभर के किसान आशीर्वाद देने आए।
Lauding the constructive efforts of Haryana Chief Minister, Manohar Lal, the Vice President said that the Chief Minister of Haryana is an energetic and renowned personality and after being elected as Vice President on August 6, 2022, the Chief Minister, Manohar Lal had asked him to start visiting Haryana from this place and he is highly grateful to him. Haryana state has been touching new heights under the visionary leadership of the Chief Minister.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री यशस्वी और ऊर्जावान हैं और 6 अगस्त को निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा आगमन की शुरुआत इस स्थान से करने को कहा था, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं। निर्वाचन के बाद देशभर के किसान आशीर्वाद देने आए।
उसी दौरान सांसद विजेंद्र सिंह ने मुझे चौधरी छोटूराम की पांच पुस्तकें भेंट की, जो आज मेरे पुस्तकालय की सबसे अहम किताबें हैं। इन पुस्तकों से मुझे जीवन भर ऊर्जा और दिशा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम की कमी तो सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भी महसूस की थी। अगर बदलाव लाना है तो चौधरी छोटूराम की बातों पर अमल करना होगा।
On this occasion, the Chief Minister, Manohar Lal greeted the Vice President on his first arrival in Haryana. He said that earlier Haryana was called an agricultural state. Now, the government is trying to make Haryana a farmer-oriented state. Continuous efforts are being made to increase the income of farmers. Haryana is leading in every field. Haryana is the leading state of the country in terms of population and area. Haryana is at the forefront of IT exports across the country. He said that Haryana is excellently contributing to the GDP of the country. The sports persons of Haryana are bringing laurels to the country in the world and an appreciable share of Haryana Youth has been participating in Indian Army.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपराष्ट्रपति का हरियाणा में प्रथम आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा को कृषि प्रधान प्रदेश कहा जाता था। सरकार कोशिश कर रही है कि अब हरियाणा को कृषक प्रधान बनाया जाए। किसानों की आय कैसे बढ़े इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
हरियाणा हर क्षेत्र में आगे हैं। आबादी और क्षेत्र के हिसाब से हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी के हिसाब से भी हरियाणा काफी आगे है। हरियाणा के खिलाड़ी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं और सेना में भी हमारे प्रदेश की भागीदारी 10 प्रतिशत से अधिक है। इस मौके पर विभिन्न खाप प्रतिनिधियों ने उपराष्ट्रपति को शोल और भाईचारे का प्रतीक हुक्का देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मनत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद बिजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की धर्मनत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद बिजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल आदि उपस्थित रहे।
और ये
भी पढ़ें..