Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - निर्माणाधीन गोविंदपुरी मार्ग का निगमायुक्त ने किया निरक्षण, एजेंसी को 7 दिन में काम पूरा करने के दिए निर्देश

निर्माण में लापरवाही बरतने पर पेमेंट नही करने की दी चेतावनी




यमुनानगर। NEWS -  79.5 लाख की लागत से निर्माणधीन गोविंदपुरी मार्ग का निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने निरीक्षण किया। सड़क का निर्माण विक्की बेनीवाल एरिजोन एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। निगमायुक ने संबंधित एजेंसी को सात दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वही चेतावनी दी कि यदि कार्य में किसी प्रकार को लापरवाही बरती तो पेमेंट नहीं की जाएगी।

बता दें कि बारिश में क्षतिग्रस्त हुई गोविंदपुरी मार्ग की सड़क का मंगलवार को एजेंसी ने निर्माण शुरू किया था। सड़क का सुदृढ़ीकरण करने के लिए निगम द्वारा पहले सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत की जा रही है। इसके बाद तारकोल बजरी मिक्सर की लेयर डालकर मजबूती प्रदान की जा रही है। निरीक्षण की दौरान निगमायुक्त आयुष सिन्हा के साथ एसई हेमंत कुमार, एमई वरुण, एमई लखमी तेवतिया और पार्षद विनोद मरवाह मौके पर मौजूद रहे। निगमायुक्त सिन्हा ने एंजेसी संचालक को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नहीं होगा। निर्माण सामग्री की समय समय पर जांच की जाएगी। यदि निर्माण सामग्री में कोई कमी मिली तो एजेंसी की पेमेंट नही की जाएगी।


बता दें कि बरसाती सीजन में गोविंदपुरी रोड कई जगह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बिकानो चौक, एनजी मॉल, प्रोफेसर कॉलोनी मोड व कई अन्य जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके थे। जिसके चलते शहरवासियों को यहां से निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। निगम द्वारा कुछ समय पहले इस मार्ग का टेंडर लगाया था। वर्क ऑर्डर होने के बाद निर्माण शुरू किया गया है। इस मार्ग का निर्माण होने से हजारों लोगों को लाभ होगा। 


READ ALSO  - Yamunanagar - 54 अनाज मंडियों में बंद हुई धान की सरकारी खरीद - किसानो ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads