धान की खरीद बंद होने से किसानो में रोष - जिला उपायुक्त से बातचीत कर खरीद शुरू करवाने की करेंगे मांग
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार ने धान की खरीद 54 अनाज मंडियों में बिना कोई नोटिस दिए, बिना कोई सूचना दिए धान की खरीद बंद कर दी है। सरस्वती नगर अनाज मंडी की बात करें उसमें कई 100 क्विंटल धान किसानों का 8 दिन से खरीद के इंतजार में पड़ा है और आज पता लगा कि सरकार ने इन मंडियों से सरकारी खरीद को बंद कर दिया है। सरकार किसानों का धान खरीदने से भाग रही है। सरस्वती नगर का बहुत सा एरिया बरसात के पानी के कारण उसमें धान लेट लगती है और उसकी कटाई भी लेट होती है। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण खेतों में अभी तक भी पानी भरा हुआ है और जब अब किसान अपनी धान अनाज मंडी मे ले कर आए तो अब सरकार ने खरीदने से मना कर दिया। जिसको लेकर कल भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के किसान जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा से मिलेंगे और खरीद की मांग करेंगे। किसान नेता संजू ने कहा की अगर सरकार खरीद शुरू नहीं करती तो मजबूरन हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। सरकार कहती है कि हम किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे लेकिन सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।
READ ALSO - Yamunanagar - 45वें ज़ोनल युवा महोत्सव का हुआ समापन - गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी