13 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 13 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर यमुनानगर में सप्लाई करेंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कृष्ण,विशाल सैनी, सतीश,रामकुमार,एएसआई बीरबल, प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर में दो बाइक सवार आते नजर आए। जिन को रोककर पूछताछ की गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमित कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवको की तलाशी ली तो उसके पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान गोल्डन पूरी बैंक कॉलोनी निवासी अरुण शर्मा उर्फ बिल्ला पुत्र सतपाल शर्मा व शिवपुरी कॉलोनी वासी विशाल पुत्र सुखबीर के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।