पंचायत चुनाव के नतीजों में हुआ कमाल
रोहतक। NEWS - गांव की सरकार के बाद आखिरकार जिले की सरकार का भी चुनाव हो गया है। 9 तारीख को हुए मतदान कि आज मतगणना हुई। जिला परिषद के लिए 14 पार्षदों का चुनाव हुआ है और ब्लॉक समिति के 109 मैम्बर चुनकर अब जिले के विकास में सहयोग करेंगे। आज सुबह 8:00 बजे मतगणना की शुरुआत हुई थी और लगभग 1:00 तक सभी नतीजे सामने आ गए। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल ने यह चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा था। लेकिन जो नाम जीत के बाद सामने आए हैं उसमें से जिला परिषद के ज्यादातर प्रत्याशी भाजपा समर्थित बताए जा रहे हैं। इस पूरे चुनाव के दौरान चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी की महिला विंग की जिला प्रधान मीना मकड़ौली व भाजपा के नेता धर्मपाल मकड़ौली की पत्नी को हराकर जीत हासिल की। जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।
9 नवंबर को रोहतक में जिला परिषद के 14 पार्षदों तथा ब्लॉक समिति के 109 मेंबर के लिए मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना आज सुबह 8:00 बजे शुरू हुई और लगभग 1:00 तक हार जीत का फैसला हो गया। जो जीते वह जश्न मनाते हुए अपने घर गए और जिन की हार हुई उनको मायूसी हाथ लगी। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल ने सिंबल पर यह चुनाव नहीं लड़ा था। लेकिन रोहतक जिला परिषद में जो 14 जिला पार्षद चुनकर आए हैं उनमें से ज्यादातर भाजपा समर्थित पार्षद बताए जा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात वार्ड नंबर 5 में हुई। जहां कुख्यात गैंगस्टर राजेश सरकारी की पत्नी मंजू हुड्डा चुनाव लड़ रही थी और उसने जेजेपी पार्टी की महिला विंग की जिला अध्यक्ष मीना मकड़ौली व भाजपा नेता धर्मपाल मकड़ौली की पत्नी को शिकस्त दे दी। जिसके बाद मंजू हुड्डा जश्न मनाते हुए अपने गांव की तरफ रवाना हो गई। मंजू हुड्डा का कहना है कि लोगों ने जो उन्हें समर्थन दिया है वे उनका धन्यवाद करती हैं और अब वे जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। वहीं वार्ड नंबर 10 से जीत हासिल करने वाले जयदेव दादू ने कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं उनके वार्ड में है जिनके निदान के लिए उन्होंने चुनाव लड़ा था और वह अब उन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार और लोगों के बीच कड़ी बनेंगे।
मतगणना पूरी होने के बाद जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वह अपने वार्ड के विकास के लिए काम करें। यही नहीं उन्होंने कहा कि वे जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को भी धन्यवाद करते हैं कि बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जो हुआ था मतगणना भी उसी तरीके से करवाई गई है।