532 टीजीटी (अंग्रेजी )को विभाग की ओर से स्कूल आवंटन के आदेश
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी होने जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 𝟓𝟑𝟐 टीजीटी अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को रिकॉर्ड समय मे स्कूल आवंटित कर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षकों कि भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल मैपिंग के जरिये विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द विषयानुसार सभी छात्रों को शिक्षक और सभी शिक्षकों को छात्र उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर के दौरान कई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी विभाग के संज्ञान में आई थी जिसके बाद विभाग ने जल्द से जल्द इस कमी को पूरा करने का खाका तैयार किया। आज विभाग और सरकार से प्रयासों का ही नतीजा है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए एचएसएससी के तहत रेगुलर और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये अनुबन्ध आधार पर भर्ती तेजी के साथ की जा रही है। विभाग की ओर से पूरी कोशिश है कि आगामी 𝟏𝟓 दिनों के अंदर सभी शिक्षकों की कमी पूरी कर दी जाए।
ये भी पढ़ें..