दीपेंद्र हुड्डा। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिला परिषद् चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि हरियाणा में जनता ने बड़े बहुमत से भाजपा जजपा को नकारने का काम किया है।
बीजेपी ने सिंबल पर लड़ा चुनाव फिर भी उसे केवल 𝟓 प्रतिशत वोट ही मिला। यानी 𝟗𝟓 प्रतिशत लोगों ने भाजपा को नकार दिया- दीपेंद्र हुड्डा
करीब 𝟖𝟖 प्रतिशत मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट दिया। उसमें ज्यादातर कांग्रेस पार्टी के सदस्य या कार्यकर्ता हैं- दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा के हर जिले के अंदर 𝟐𝟎𝟎 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते हैं- दीपेंद्र हुड्डा
भाजपा जजपा नेताओं, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के परिवार के लोगों को हार का मुंह देखना पड़ा है- दीपेंद्र हुड्डा
जिला परिषद् चुनाव के नतीजे सरकार के लिये बड़ा झटका हैं- दीपेंद्र हुड्डा
चुनाव परिणाम इस सरकार के लिये बड़ा झटका है। नतीजों से स्पष्ट है कि ग्रामीण अंचल में लोग बदलाव चाहते हैं- दीपेंद्र हुड्डा
सिंबल पर चुनाव न लड़ना कांग्रेस पार्टी की सफल रणनीति का हिस्सा है। हम हरियाणा के ताने-बाने को जानते हैं- दीपेंद्र हुड्डा
𝟐𝟎𝟐𝟒 से पहले ऐसे नतीजे कांग्रेस के लिये उत्साहजनक हैं। भविष्य के लिये एकमात्र विकल्प कांग्रेस पार्टी है। नतीजों से साफ है 𝟐𝟎𝟐𝟒 में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है- दीपेंद्र हुड्डा
ये भी
पढ़ें..