Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- शिक्षण संस्थाओं में बाल दिवस के रूप में मनाई गई पंडित नेहरू जयंती


14 नवंबर 2022 का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है



रादौर, डिजिटल डेक्स।। 14 नवंबर 2022 का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है। इस दिन चाचा नेहरू के जन्मोत्सव को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। चाचा नेहरू को बच्चों से असीम प्रेम था। वह इन्हें राष्ट्र का निर्माता मानते थे, इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के लिए समर्पित कर दिया। बच्चों से लेकर बड़े तक इस दिन को अपनी बचपन की याद ताजा करते हैं।

स्वराज पब्लिक स्कूल की ओर से छात्रों को चंडीगढ़ स्थित छतबीड़ चिडिय़ा घर व कुरूक्षेत्र स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर का भ्रमण करवाया... इस दौरान छात्रों ने जहां चिडिय़ा घर में आनंद लिया वहीं तिरूपति बालाजी मंदिर में आस्था के साथ माथा टेका। जिसके बाद छात्रों ने पैनोरमा का भ्रमण भी किया। जहां छात्रों ने महाभारत से संबंधित सभी पक्षों का ज्ञान लिया। कृष्ण संग्रहालय में छात्रों ने श्री की लीलाओं का अध्ययन किया। 

वहीं कल्पना चावला तारामंडल से छात्रों ने विज्ञान की अनेक रोचक घटनाओं को समझा और उनके बारे जानकारी जुटाई। स्कूल की प्राधानाचार्य पूजा जौली कालरा ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण के आयोजनों से छात्रों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। साथ ही शिक्षा में भी उनकी रूचि बढ़ती है। इसलिए स्कूल की ओर से समय समय पर छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते है। मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।


महाराजा अग्रसेन सीनियर सैंकेडऱी स्कूल गुमथला राव में पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई... इस अवसर पर स्कूल में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने केक काटा और स्कूल की ओर से छात्रों को मिठाई व चाकलेट बांटी गई। छात्रों की ओर से प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। 

स्कूल के छात्रों ने अध्यापक विशा कंबोज और किरण रादौर के नेतृत्व में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। स्कूल के प्रबंधक डा. सुदेश बंसल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और उन्हें जवाहरलाल नेहरू के जीवन के बारे बताया। इस अवसर पर अरुणा शर्मा, निशा सलूजा, दिव्या, सोनिया, रजनीश, मनीष, ममता और विजय आदि अध्यापक मौजूद रहे।


हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रिसिंपल सुमिता शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया... खेल प्रतियोगिताओं से पहले छात्रों ने मार्च पास्ट निकाला और स्कूल प्रबंधक व प्रिसिंपल को सलामी दी। खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। 

इस दौश्रान लांग जंप, शाटपुट, दौड, कलरिंग रेस, स्वच्छ भारत दौड़, गुब्बारा रेस, टग आफ वार इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र कशिश, वानी, अविराज, तेजस, भूमि, सानवी, तनवी, शिवाय, अर्जुन, विनायक, दिव्या, सानवी, अभिजीत इत्यादि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पेरिसा व अभिजीत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

प्रिसिंपल सुमिता शुक्ला ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अगर बच्चों का स्वास्थय ठीक है तो देश भी स्वस्थ रहेगा और आगे बढ़ेगा। इसलिए छात्रों को समय समय पर खेलों में भाग लेना चाहिए। इससे वह अपना कैरियर भी बना सकते है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।


इंडियन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया... जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने मिट्टी व क्ले से आकृतियां बनाई। छात्रों ने नृत्य व कविता वाचन में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। 

इसके अलावा वालीबाल, खो-खो, रोप स्कीपिंग व टग आफ वार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों ने चित्रकला से संबंधित मार्बल पेंंटिग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। वहीं छात्रों ने देशभक्ति से संबंधित पोस्टर भी तैयार किए। जिसकी सभी ने खूब सराहना की। छात्रों को स्कूल प्रबंधक ईश मेहता व इंदू मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

ईश मेहता ने कहा कि बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। क्योंकि वह बच्चों से अधिक लगाव रखते थे। वह आजाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में योगदान दे। मौके पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


और ये भी पढ़ें..  
 



















































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads