Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 घंटे मिल रही है बिजली: मनोहर लाल


मुख्यमंत्री मनोहर लाल 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल

राज्य सरकार ने गांवों को 𝟐𝟒 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव - जगमग गांव योजना चलाई

आज हरियाणा में लगभग 𝟖𝟎 प्रतिशत से अधिक गांवों को 𝟐𝟒 घंटे मिल रही है बिजली


वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟒 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया

𝟐𝟎𝟏𝟒 में राज्य में लाइन लॉस𝟐𝟗 प्रतिशत थे,जो आज घटकर 𝟏𝟒 प्रतिशत हुए, लगभग 𝟔𝟎𝟎𝟎 करोड़ रुपए की बचत हुई

हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में

पिछले 𝟐 साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल

𝟑𝟎 हज़ार सोलर कनेक्शन दिए, 𝟓𝟎 हज़ार और सोलर कनेक्शन देने का चल रहा है काम

हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई

बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है

सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया


और ये भी पढ़ें..  
 

























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads