4 जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार और पलवल के 25 ब्लॉक में 929 सरपंच और 10362 पंच पदों के लिए कल (25 नवंबर) को मतदान होगा
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सरपंच और पंच पद चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 𝟒 जिलों फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार और पलवल के 𝟐𝟓 ब्लॉक में 𝟗𝟐𝟗 सरपंच और 𝟏𝟎𝟑𝟔𝟐 पंच पदों के लिए 𝟐𝟓 नवंबर को मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि जिन 𝟒 जिलों में तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है, उन जिलों में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इसके साथ-साथ संवेदनशील, अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर सामान्य पोलिंग बूथ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है।
धनपत सिंह ने कहा कि पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद ही घोषित कर दिए जाएंगे। वही तीसरे चरण के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का मतदान 𝟐𝟐 नवंबर को संपन्न हो चुका है। इन चुनावों के नतीजे 𝟐𝟕 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
तीसरे चरण में 𝟐𝟐 लाख 𝟐𝟕 हजार 𝟑𝟏𝟗 हैं मतदाता
धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे चरण के 𝟒 जिलों में कुल 𝟐𝟐 लाख 𝟐𝟕 हजार 𝟑𝟏𝟗 मतदाता हैं। धनपत सिंह ने बताया कि इन 𝟒 जिलों में कुल 𝟐 हजार 𝟔𝟓𝟓 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 𝟔𝟏𝟓 संवेदनशील और 𝟕𝟖𝟏 अतिसंवेदनशील हैं।
”म्हारी पंचायत” पोर्टल पर नजर आएगी पंचायत चुनाव की गतिविधियां
धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां “म्हारी पंचायत” पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।
ये भी पढ़ें..
राष्ट्रपति करेंगी कुरुक्षेत्र से 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारम्भ