पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
किसान वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में पंचायती जमीन के पास उसका ट्यूबवेल लगा हुआ है। 15 नवंबर की रात उसके ट्यूबवेल पर चोरी हो गई। उसने अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह चोरी अलाहर निवासी मनीष व मांगा ने की है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही, गाँव धौलरा से करीब 560 मीटर बिजली की तार व एसीएसआर कंडक्टर चोरी हो गए हैं। जिससे बिजली निगम को क़रीब 27 हज़ार रुपया का नुक़सान पहुँचा है। बिजली निगम के एसडीओ पंकज देसवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाँव धौलरा में सतपाल सिंह के खेतों के पास से बिजली की तार गुज़र रही थी।