पुलिस को शिकायत
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव पोबारी में पशुओं को बांधने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद कुछ लोगों ने दो लोगों पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल पोबारी निवासी जुल्फान की शिकायत पर नौशाद, मशरूफ, शाहरूख, बोहती, गुलफान व साहिबा के खिलाफ धारा 148,149, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जुल्फान ने शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह करीब 7 बजे वह अपने पशुओं की छान के पास गया। वहां पर वह अपने भाई खालिद के साथ खूंटा गाडऩे लगा। तभी वहां पर नौशाद आ गया और उसने उन्हें यहां पर खूंटा गाडऩे से रोका। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।
ये भी
पढ़ें..
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी एचटीईटी परीक्षा केंद्रों के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने के दिए निर्देश

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी एचटीईटी परीक्षा केंद्रों के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने के दिए निर्देश