स्नेचिंग के मामले में एक युवक गिरफ्तार, दो वारदातों का खुलासा
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा- 1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्नेचिंग के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में दो स्नेचिंग के मामलों का खुलासा हुआ है। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक वारदात की फिराक में हरनौल बाईपास के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जीत सिंह, रोशन लाल, राम कुमार, विमल, रणधीर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकेबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान अमर पुरी कॉलोनी निवासी खुशनसीब पुत्र इरफान के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि आरोपी ने 8 नवंबर को प्रोफेसर कॉलोनी में पैदल जा रही एक महिला से पर्स छीना था। जिसमें नगदी व कुछ सामान था। इसके अलावा 10 नवंबर को शिवपुरी कॉलोनी निवासी महिला से माडल टाउन में पैदल जाते समय पीछे से बाइक पर आकर उसका पर्स छीन कर फरार हो गया था। जिसमें उसका सोने का लॉकेट व नकदी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त की बाइक पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर पहले भी स्निचिंग के दो मामले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है।