पेयजल की समस्या को लेकर मेयर से मिले शंभू कॉलोनी के लोग
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम के वार्ड नंबर 12 की शंभू कॉलोनी के लोग बुधवार को मेयर मदन चौहान से मिले। यहां उन्होंने कॉलोनी में पेयजल व सड़क निर्माण की समस्या रखी। मेयर ने तुरंत पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन सुमित गर्ग को फोन कर उनकी समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
शंभू कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में काफी समय से लोग पेयजल को तरस रहे है। कॉलोनी में कुछ स्थानों पर पेयजल की पाइप लाइन दबाई हुई है। लेकिन कुछ स्थानों पर पाइप लाइन नहीं है। जो पाइप लाइन दबाई गई है, वहां के लोगों को भी पेयजल नहीं मिल रहा है। इसको लेकर वे संबंधित अधिकारियों को मिल चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा कॉलोनी में जाने का रास्ता खराब हो चुका है। लोगों का वहां से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। निकासी न होने से सड़क पर पानी जमा रहता है। कॉलोनी के लोगों ने इन समस्याओं के समाधान के लिए मेयर से गुहार लगाई। मेयर ने पेयजल की समस्या को लेकर तुरंत पब्लिक हेल्थ एक्सईएन को फोन किया और उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल्द ही टेंडर लगाकर सड़क निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया।