पंच-सरपंच संबंधित गांव, खंड समिति सदस्य ब्लॉक मुख्यालय और जिप पार्षद जिला मुख्यालय पर लेंगे शपथ.
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शनिवार तीन दिसंबर को शपथ दिलवाई जाएगी। उपायुक्त राहुल हुड्डा ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बताया कि पंच-सरपंच को संबंधित गांव के ग्राम सचिवालय/स्कूल या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल पर शपथ दिलवाई जाएगी। खंड समिति सदस्यों को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह तीन दिसंबर को सुबह दस बजे से शुरू होगा। इसके लिए ग्रामवार और ब्लॉकवार अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। संबंधित एसडीएम अपने-अपने खंड में प्रभारी अधिकारी होंगे जबकी आर.ओ अपने सबधित खंड मे शपथ दिलाएगे।
कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायती राज विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज सस्थाओं के लिए नव-निर्वाचित सभी पंच, सरपंच, खंड समिति सदस्य और जिला पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।
सभी नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को पंचायती राज विभाग द्वारा शपथ कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंच व सरपंचों को गांव स्तर पर ग्राम संरक्षक शपथ दिलाएगे। ग्राम सरक्षक प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को बनाया गया है जिन्हे गांव के विकास के लिए स्वेच्छा से चयन किया था।
ये भी
पढ़ें..