Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- इस खबर को पढ़ने के बाद चौंक जाएंगे आप, ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के नाम पर खरीद रहे हैं नकली सामान

  

ब्रांडेड के नाम पर ठगे जा रहे...



यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। इस खबर को पढ़ने के बाद चौंक जाएंगे आप, हरियाणा के यमुनानगर में रादौर रोड पर स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर ड्रग्स कंट्रोलर ने रेड कर डेटॉल साबुन, हारपिक और बोरो प्लस क्रीम जैसे नामी कंपनियों के प्रोडक्ट डूप्लीकेट ब्रांड के साथ बेचे जा रहे हैं। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।


दुकान पर बेचे जा रहे डेटॉल साबुन, हारपिक और बोरो प्लस क्रीम आदि के सैंपल लिए गए हैं। रेड के दौरान दुकानदार उत्पाद के ओरिजिनल बिल दिखाने में आनाकानी कर रहा था। उसका कहना था कि उसके पास उत्पाद के जो बिल है, उसमें ओरिजिनल उत्पाद के दामों में अंतर है और जो उत्पाद वह कंपनी के नाम से बेच रहा है। उस प्रोडक्ट में भी भारी अंतर है, क्योंकि बोरोप्लस की जो कीमत कंपनी ने तय की है, वह डूप्लीकेट उत्पाद की कीमत से कम है- ड्रग्स कंट्रोलर, डा. रीतु


कंपनी को मिली शिकायत में यमुनानगर की कई दुकानों पर नकली प्रोडेक्ट मिलने की सूचना थी जिस पर कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर रादौर रोड की एक दुकान पर रेड करवाई गई कंपनी के अधिकारी के अनुसार वह पैकिंग देख कर ही अस्ली नकली को बता सकते है और इस बात की उन्हें ट्रेनिंग भी मिली हुई है और ऐसे में कंपनी से आए लोगो ने डेटॉल साबुन को तो नकली साबित कर ही दिया, साथ ही उन्होंने हारपिक की पैकिंग पर भी स्वाल खडे कर दिया और कहा कि अस्ली नकली की पैकिंग में और प्लासटिक में भी फर्क होता है और यही अंतर मिल रहा है, जबकि बोरो प्लस क्रीम को लेकर अधिकारी आयुष अधिकारी से जांच करवाने की बात कह रहे है- ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर, अभिषेक


वही,
दुकानदार का कहना है कि हमारे पास सारे प्रोडक्ट के बिल भी हैं इनको कोई गलत फहमी हो रही है मुझे नहीं पता कि प्रोडक्ट क्यों नहीं मैच हो रहा है- दुकानदार, विपिन कुमार


दुकानदार अपने समान को सही बताते हुए उसे ओरिजिनल बता रहा है। फिल्हाल मार्केट में आना वाला यह समान कितना सही है, और कितना गलत यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्हाल अधिकारी कही न कही इन तीनों को ही नकली बता रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads