ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध हालात में हुई मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की शुरू
यमुनानगर। NEWS - छछरौली रोड के तिकोना चौक पर खड़े ट्रक में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जगाधरी शहर थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान ट्रक चालक ओमवीर निवासी गांव लाहौरी वाला थाना बुडिया के रूप में हुई है और वह कंबोज ट्रांसपोर्ट में काम करता था। उसे यहां पर काम करते लगभग 1 माह से अधिक का समय हो गया था। मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई खून या चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने या अटैक होने से इसकी मृत्यु हुई हो यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है।
READ ALSO - Yamunanagar - चैम्बर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन - सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ट्राफी
READ ALSO - Yamunanagar - चैम्बर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन - सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल ने जीती ट्राफी