बाइक चोर को चोरी की 3 बाइक के साथ किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को चोरी की 3 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक पर गुलाब नगर चौक जगाधरी के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर सूचना पर एएसआई गुरमीत सिंह, हुसन सिंह,मुख्य सिपाही रणधीर सिंह रामकुमार सिपाही कमलजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक में आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा वासी नदीम उर्फ मेंटल पुत्र अकमल के नाम से हुई। आरोपी से तीन बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राणा ने बताया कि आरोपी ने 23 अक्टूबर को सिविल हॉस्पिटल जगाधरी से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा एक बाइक आरोपी ने 30 नवंबर को पंजाबी धर्मशाला से चोरी की थी। इसके अलावा जांच करने पर आरोपी से एक अन्य बाइक भी मिली है। जो बाइक की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। जिनके पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नदीम पर पहले भी चोरी वा लड़ाई झगड़े के चार मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
READ ALSO - Yamunanagar - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 15 ग्राम स्मैक सहित 2 आरोपियों व एक सप्लायर को किया गिरफ्तार