Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: हिसार के रनवे में होगी इंटरनेशनल फ्लाइट उतरने की क्षमता- दुष्यंत चौटाला


𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐌𝐚𝐡𝐚𝐫𝐚𝐣𝐚 𝐀𝐠𝐫𝐚𝐬𝐞𝐧 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐫𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐀𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐢𝐧 𝐇𝐢𝐬𝐚𝐫 𝐢𝐬 𝐚𝐧 𝐚𝐦𝐛𝐢𝐭𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐤𝐞𝐩𝐭 𝐚 𝐛𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐬 𝟗𝟒𝟓 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐞𝐠𝐚 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 945 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है।

हिसार में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उप-मुख्यमंत्री ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिसार एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10 हजार फुट का है, जो कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है। 

पिछले डेढ़ वर्ष में रनवे का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। मार्च 2023 में यह रनवे तैयार हो जाएगा। इस रनवे के साथ-साथ टैक्सी स्टैंड और 23 मीटर चौड़ा टैक्सी-वे, पार्किंग स्टैंड, फायर स्टेशन का निर्माण भी इंटरनेशनल मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। 

अत्याधुनिक तकनीक वाली लाइट जिससे रात में भी हवाई जहाज लैंड कर सकते हैं तथा लेटेस्ट टेक्निक वाला एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई पट्टीओं की लंबाई 9 हजार से लेकर 12 हजार फीट तक है, और हिसार के हवाई पट्टी की लंबाई 10 हजार है। 

7200 एकड़ में हिसार में हरियाणा का पहला बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण का निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रन का निर्माण भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टैंडर्ड के लिहाज से किया जाना है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से आधारभूत ढाँचा तैयार करना पहली शर्त है, जिस पर हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है। हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं, बल्कि एविएशन हब बन कर रहेगा। 

उन्होंने कहा कि लगभग 7200 एकड़ भूमि में एयरपोर्ट विकसित होगा। 3000 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने के लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से लेकर जयपुर तक के सभी यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी हिसार में चंडीगढ़ से बेहतर है।

By stating that Hisar Airport is being constructed in accordance with international standards, the Deputy Chief Minister put an end to all of the speculations. He stated this while interacting with the media persons in Hisar today. The under-construction runway of Hisar Airport is 10,000 feet, which is in line with the international airport. In the last 1.5 year, 90 percent of the runway work was completed. This runway will be ready in March 2023. Along with this runway, taxi stand and 23 meter wide taxi-way, parking stand, fire station are also being constructed as per international standards. State-of-the-art technology lights through which airplanes can land even at night and an air traffic control system equipped with the latest technology will be installed. He informed that the length of runways at international airports across the world ranges from 9,000 to 12,000 feet, and the length of Hisar's runway is 10,000 feet. 

Haryana's first major airport is being built in Hisar on 7200 acres. The Deputy Chief Minister said that after the construction of the second phase, the terminal and apron of the airport will also be constructed according to the standard of the international airport. The Deputy Chief Minister said that for the construction of an international airport, the first condition is to prepare infrastructure according to international standards, on which the Haryana government is working at an accelerated pace. Hisar is on the path of emerging as an aviation hub. He said that the airport will be developed in about 7200 acres of land. Work will be started soon to develop a manufacturing hub in 3000 acres. He said that this airport will prove beneficial for all the passengers from Amritsar to Jaipur.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच साल के बाद केंद्र सरकार जरूर लिखकर देगी कि हिसार एयरपोर्ट फंक्शनिंग में है और अब इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की ओर बढ़ा रहे हैं। आईजीआई एयरपोर्ट बनने के बाद फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 10 साल लग गए थे। 

आगरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिखा जाता है लेकिन केवल एक फ्लाइट आती है। इसी तरह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हफ्ते में छह फ्लाइट आती है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार से हमारा समझौता हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads