विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया गया है और विधानसभा को पेपर लैस किया गया है इस पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है और शीतकालीन सत्र सरकार की तरफ से प्रपोज किया गया है।
ज्ञानचंद गुप्ता कहा कि यह शीतकालीन सत्र 3 दिन का है और कितना समय होगा कितने दिन चलेगा इसका फाइनल फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी जिसमें सभी प्रमुख दल हैं उनके सदस्यों द्वारा फैसला लिया जाएगा कितने दिन यह सत्र चलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है।
इस सत्र के अंदर प्रश्नोत्तर होंगे और विधायक अपने इलाके की ज्वलंत समस्याओं को उनको विधानसभा के अंदर रखे हैं और हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जो भी मुद्दे विधानसभा के अंदर आएंगे उन पर गंभीरता से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों प्रशिक्षण के दौरान सभी विधायकों से अपील की थी कि आने वाले अब अगले बजट सत्र से पहले सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं उन्हें लिखित में दें ताकि उन समस्याओं पर विधानसभा के बजट सत्र पर चर्चा हो और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सक- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञानचंद गुप्ता
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उपरांत अगले माह विधानसभा में बाल संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के हर जिले से चुन कर आए प्रतिनिधि बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञानचंद गुप्ता
भारत युवाओं का देश है और यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है। देश की जनसंख्या में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 27.5 प्रतिशत तथा 13 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 41.3 प्रतिशत है। अपने ज्ञान और कार्यक्षमता के आधार पर भारत के डाॅक्टर और इंजिनीयरों की विदेश में भारी मांग है। इंटरनेट के इस युग में भारतीय युवा शक्ति विश्व के तकनीक संपन्न देशों से स्पर्धा कर रही है और प्रतिस्पर्धी देशों के मुकाबले में देश तेजी से आगे बढ रहा है- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञानचंद गुप्ता
ये भी
पढ़ें..