जाट आरक्षण को लेकर फिर मंथन करेगी आरक्षण संघर्ष समिति, 10 दिसंबर को रोहतक के जसिया में प्रदेशभर से जुटेगा जाट समाज, आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों को रद्द करने को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति.
आज जाटसभा रादौर के प्रधान, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल के निवास पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप दहिया सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इस कार्यक्रम को लेकर पहुंचे और समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।
बैठक का उद्देश्य 10 दिसंबर को रोहतक के जसिया में स्थित सर छोटू राम शिक्षण संस्थान के छठे स्थापना दिवस को लेकर कार्यक्रम व जाट समाज की जो समस्या है उन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री अनिल विज से मिला था, जिस पर उन्होंने मामले रद्द करने बारे आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को होने वाली बैठक में भी आरक्षण व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी- राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाट आरक्षण संघर्ष समिति, प्रताप दहिया,
𝟏𝟎 दिसंबर को जसिया में छोटू राम धाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें जाट समाज कोई बड़ा निर्णय लेगा, ताकि जाटों को आरक्षण मिल सके और जो मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए, उन्हें वापस कराया जा सके। अगर आंदोलन की जरूरत होगी तो उससे भी पीछे नहीं हटा जाएगा। क्योंकि सरकार बार-बार समझौते की शर्तों का उल्लंघन कर रही है। पहले कोरोना के चलते आंदोलन को स्थगित किया गया और उसके बाद किसान आंदोलन में भागीदारी निभाने के चलते जाट आरक्षण आंदोलन की लड़ाई को धीमा किया गया। अब एक बार फिर से समय आ गया है कि आरक्षण की मांग को लेकर जाटों को एकजुट किया जाएगा और जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी- जाटसभा रादौर के प्रधान, एडवोकेट सुरेशपाल बंचल
ये भी
पढ़ें..