मेयर चौहान ने वार्ड आठ की सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों का लिया जायजा
यमुनानगर। NEWS - मेयर मदन चौहान ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर आठ की प्रोफेसर कॉलोनी, टैगोर गार्डन व मॉडल टाउन समेत विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कई प्वाइंटों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। वहीं, सभी सड़कों के किनारों को साफ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने बताया कि कुछ लोग रेहड़ियों में कचरा भरकर लाते है और उसे खुले में डाल देते है। मेयर चौहान ने सीएसआई हरजीत सिंह को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान बुधवार सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष विभोर पहूजा, मंडल महामंत्री अमन, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज व एसआई प्रदीप दहिया व अन्य के साथ वार्ड आठ में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। सबसे पहले मेयर चौहान व अधिकारी प्रोफेसर कॉलोनी के श्मशान घाट के पास पहुंचे। यहां लोगों द्वारा खुले में कचरा डाला हुआ था। मेयर चौहान ने यहां लोगों से बातचीत कर उनसे पूछा कि यहां डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन आते है। तब लोगों ने बताया कि कॉलोनी में कचरा उठाने वाले वाहन आते है और वे उसमें कचरा डालते है, लेकिन फिर भी कुछ लोग यहां पर कचरा फेंकते है। लोगों ने बताया कि कुछ लोग रेहड़ियों में कचरा लेकर आते है और यहां डालकर चले जाते है। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग यहां रेहड़ियां लेकर कचरा डालने आते है, उन्हें चिन्हित कर उनकी रेहड़ी जब्त करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से कचरा उठान करें। मेयर चौहान ने यहां खुले पड़े मेनहोल पर ढक्कन लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान व अन्य अधिकारी न्यू अप्रूव्ड कॉलोनी प्रोफेसर कॉलोनी एक्सटेंशन पहुंचे। यहां गलियों व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया जा रहा था।
मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को गली निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और जल्द से जल्द गलियों का निर्माण करने के निर्देश दिए। यहां से मेयर चौहान का काफिला टैगोर गार्डन पहुंचा। यहां कुछ कबाड़ियों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। मेयर चौहान ने अधिकारियों को इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने यहां लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान मेयर चौहान ने स्वयं एक घर के अंदर जाकर गरीब महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर अपने मकान का निर्माण कराने का आह्वान किया। इसके बाद मेयर चौहान मॉडल टाउन में थापर ग्राउंड के पास पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ व बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारी फील्ड में रहकर काम करें। पोर्टल व निगम में आने वाली हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए।