Type Here to Get Search Results !

ad

𝐃𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐃𝐞𝐬𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬: पंचकूला से शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट चंडीगढ़ तक नई रोड बनाने का मुद्दा संसद में गूंजा


शीतकालीन सत्र



डिजिटल डेक्स न्यूज़।। पंचकूला के लाखों लोगों के हित के लिए कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने शीतकालीन सत्र के दौरान कहा कि हरियाणा के पंचकूला जिला के हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा चंडीगढ़ तक पहुंचने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। 

इसके साथ-साथ हरियाणा राज्य से भी काफी मात्रा में हवाई यात्री शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट से अपनी यात्रा करते है। इन यात्रियों को हवाई अड्डा चंडीगढ़ तक आवागमन में जीरकपुर होते हुए जाना पड़ता है, जिस के कारण से उन्हें 15 से 20 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग और भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। 

और जिस कारण यात्रियों को एअरपोर्ट पहुचने में अधिक समय एवं कठिनाई का सामना करना पड़ता है, कई बार यात्री समय से ना पहुंचने के कारण उनकी हवाई यात्रा छूट जाती है। फिर मजबूरन यात्रियों को अन्य साधनों की सहायता लेकर यात्रा करनी पड़ती है।


 
सांसद नायब सैनी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि हवाई यात्रा करने वाले लोगों को काफी घूम के जाना पड़ता है। उन्होंने सदन में कहा कि खासकर पंचकूला के लोगों को काफी परेशानी होती है। सांसद ने केंद्र सरकार से पंचकूला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक एक नई रोड बनाने की मांग रखी।


ये भी पढ़ें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads