Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: गर्जना रैली- किसान गर्जना रैली में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली रवाना


“𝑲𝒊𝒔𝒂𝒏 𝑮𝒂𝒓𝒋𝒂𝒏𝒂 𝑹𝒂𝒍𝒍𝒚”



रादौर, डिजिटल डेक्स।। भारतीय किसान संघ (बीकेएस) के आह्वान पर आज सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान गर्जना' रैली में बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं। वहीं, भारतीय किसान संघ की इस रैली में भाग लेने के लिए रादौर अनाज मंडी से किसान एकता के नारे लगाते हुऐ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिसका नेतृत्व किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रामबीर सिंह चौहान व प्रदेश गन्ना प्रमुख प्रताप सिंह ने किया।

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसानों की गर्जना रैली जिसमें 35 से 50 हजार किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों की मांग है कि सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य का भुगतान हो, कृषि उपज पर जीएसटी ना लगे, किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जाये.


रामबीर सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के लागत मूल्य के अनुसार समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसान हर वर्ष कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। लेकिन सरकार किसानों की इस दुर्दशा को सुधारने के मामले में सुस्त दिखाई दे रही है। 

आज प्रदेश का गन्ना उत्पादक किसान भी सरकार से काफी नाराज है। क्योंकि शुगर मिल चले एक महीने से अधिक का समय हो गया है। लेकिन अभी तक न तो सरकार ने गन्ने का रेट तय किया है और न ही किसानों की पेमेंट हुई है। सरकार की यह नीति किसान विरोधी है। 

दिल्ली के रामलीला मैदान में जिन मांगों को लेकर किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है उसमें फसलों के लागत मूल्य के अनुसार फसलों का रेट तय करना, कृषि यंत्रों व कृषि में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर जीएसटी समाप्त करना, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, किसान के टै्रक्टर को 15 साल वाली नीति से बाहर करना, रासायनिक खादो की सब्सीड़ी किसान के खाते में देना, बीटी कपास व जीएम सरसो के बीजों पर पूर्ण प्रतिबंध, पशुओं के बीमे में दुधारू पशु के थन को भी शामिल करना इत्यादि शामिल है। 

रैली में पूरे किसानों का अपार समर्थन मिलेगा और किसान अपनी एकजुटता का परिचय सरकार को देगें। ताकि किसानों की मांगो को पूरा करवाया जा सके। 

इस अवसर पर प्रताप सिंह खजूरी, पिंटू राणा, प्रदीप उन्हेड़ी, संग्राम पालेवाला, सुरेश लक्सीबांस, राजिंद्र बहादुरपुर, सुरेश कनालसी, मदन भगत, राजिंद्र अमादलपुर, उमेश पोसवाल, ऋषिपाल लालछप्पर, नवीन उन्हेड़ी, विकास उन्हेड़ी इत्यादि मौजूद रहे।

भारतीय किसान संघ (बीकेएस) के आह्वान पर आज सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान गर्जना' रैली में बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं. वहीं बीकीएस की इस रैली


और ये भी पढ़ें.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads