बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास भी किया
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। कस्बा बूडिया स्थित शराब के एक ठेकेदार के दफ्तर में दो युवको ने घुसकर ठेकेदार के करिंदे की जमकर धुनाई कर दी। ठेकेदार का आरोप है कि आरोपी ने दफ्तर की अलमारी की चाबी मांगी थी।
बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास भी किया, लेकिन वह अलमारी तोडने में नाकामयाब रहे। बदमाशों की पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में एक युवक को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यमुनानगर के कस्बा बूडिया स्थित शराब के ठेकेदार के आफिस में रात करीब एक बजे दो बदमाश घुसे और अंदर आते ही बदमाशो ने करिंदे से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंध थे कि एक बदमाशों ने तो पांव से जुता उतार कर करिंदे को मारना शुरू कर दी। करिंदे के पास जिस अलमारी में कैश पडा था उसकी चाबी नही थी और बदमाश बार - बार उससे चाबी मांग रहे थे। करिंदे ने चाबी उसके पास होने से मना कर दिया।
बदमाशों ने करीब 15 मिन्ट तक करिंदे से मारपीट करते रहे हालाकि बदमाश ने अलमारी को तोडने का भी प्रयास किया लेनिक इस बीचं जैसे ही करिंदे को बाहर जाने का मौका मिला। तो उसने बाहर आते ही शोर मचा दिया। जिसके बाद बदमाशों ने करिंदे को शोर मचाते देख दोनों बदमाश वहा से भाग खडे हुए- विनोद कुमार पीडित करिंदा
बदमाश अगर अलमारी तोडने में कामयाब हो जाते तो शराब के ठेकेदार को भारी भरकम नुकसान हो जाता। लेकिन यह बदमाश तो ऐसे थे कि मारपीट के दौरान यहा अलमारी की चाबी मांग रहे थे। तो वही अपना नाम और काम भी ठेकेदार के करिंदे को बताते रहे।
इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, पुलिस ने आरोपी रोमी को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ धारा 323, 452, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है- जांच अधिकारी एएसआई, जुलफकार
ये भी पढ़ें..