आरोपी ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो सिटी में कानूनी मदद के जरिए राजनीतिक शरण की अपील करने की कोशिश की थी, ताकि पकड़े जाने पर भी उसे भारत न लाया जा सके !
न्यूज़ डेक्स।। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे 𝟐𝟎 नवंबर के आसपास हिरासत में लिया गया था। इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमांडइ गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी गोल्डी की पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देंगे।
भारत की खुफिया एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से एक बड़ा इनपुट मिला है। हालांकि अभी तक इस मामले में कैलिफोर्निया सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं कि गोल्डी बराड़ वहीं है और उसे हिरासत में लिया गया है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत के छह महीने बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने गुरुवार को पंजाब सरकार और पुलिस से गोल्डी बराड़ के बारे में जानकारी देने वाले को 𝟐 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने की मांग की थी।
वेरका में एक धार्मिक समारोह के लिए अमृतसर पहुंचे बलकौर सिंह ने कहा है कि अगर पंजाब सरकार के पास पैसा नहीं है तो वह अपनी जेब से इनाम देने को तैयार हैं। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 𝟐𝟗 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी। कनाडा का रहने वाला गोल्डी बराड़ मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू की हत्या के बाद भी सरकार 𝟐 करोड़ रुपये का आयकर वसूल रही है जो मूसेवाला हर साल देता था।
गोल्डी बराड़ कौन है..?
सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का जन्म पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में 𝟏𝟗𝟗𝟒 में जन्म हुआ था। बरार साल 𝟐𝟎𝟏𝟕 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह बीए की डिग्री हासिल कर चुका है। उसकी 𝟓 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के दस्तावेजों में हैं। गोल्डी 𝐀+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि कनाडा फरार से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में आपराधिक गतिविधियां चरम पर थी।
गोल्डी बराड़ को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है। गोल्डी बराड़ पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने का आरोप हैं। पिछले साल पंजाब के फरीदकोट जिले की एक कोर्ट ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गोल्डी बराड़ की तलाश 𝟏𝟔 से ज्यादा आपराधिक मामलों में है। वह भारत से कनाडा भाग गया था।
बीते दिनों गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। बताया जाता है कि बरार ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की जा चुकी है। बताया जाता है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज के समय से ही साथ में हैं।