सरस्वती शुगर मिल के बहार दिया जायेगा दो घंटे का धरना
यमुनानगर | NEWS - 12 दिसंबर को गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर के गन्ना यार्ड में किसान यूनियन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । किसान नेताओं का कहना है की एक महीने से ऊपर का समय हो चुका है शुगर मिलों को चले हुए लेकिन हरियाणा सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है अभी तक भी हरियाणा सरकार ने गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।
किसान को प्रतिदिन हजारों रुपए खर्च कर शुगर मिलों में गन्ना पहुंचा रहे हैं लेकिन शुगर मिलों ने अभी तक गन्ने का भुगतान शुरू नहीं किया। सरकारी निर्देश अनुसार 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान शुगर मिलों को करना होता है। इसी को लेकर 12 दिसंबर को पूरे हरियाणा की शुगर मिलों में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 2 घंटे का धरना सुबह 11बजे से 1बजे तक दिया जाएगा और उसके बाद एसडीएम को सरकार के नाम ज्ञापन देकर मांग की जाएगी। सरकार 450 रू प्रति क्विंटल गन्ने का भाव तय करें और जल्द किसानों का भुगतान शुरू करें। अगर हरियाणा सरकार जल्द गन्ने का मूल्य तय नहीं करती तो मजबूर होकर किसानों को आंदोलन छेड़ना पड़ेगा, जनवरी के महीने में किसान सरकार के खिलाफ कड़ा आंदोलन करेंगे। तो वही 12 तारीख के प्रदर्शन को लेकर आज गांव मारवा कला में मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने की इस मौके पर महासचिव गुरवीर सिंह, डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, युवा अध्यक्ष संदीप टोपरा, अनिल संधू , प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सरावा, जिला उपप्रधान गुरमेज कपूरी, महिला जिला अध्यक्ष रुपिंदर कौर, रीटा चहल, जगतार कड़कौली मौजूद रहे।