मेयर ने लाल द्वारा चौक पर लगाए गए रोड सेफ्टी मिरर का किया अनावरण
यमुनानगर। NEWS - रेलवे रोड के लाल द्वारा चौक पर अब दोनों तरफ से वाहन आने पर जाम लगने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं, हादसों पर अंकुश लगेगा। जाम की समस्या व हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए वीरवार को लाल द्वारा चौक पर प्रोटैंसी डॉट कॉम टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा रोड सेफ्टी मिरर लगाया गया। इस मिरर का अनावरण मुख्य अतिथि मदन चौहान ने रिबन काटकर किया।
मिरर के माध्यम से दोनों एक दूसरे को देख पाएंगे और अपने वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण कर सकेंगे। इससे मार्ग पर जाम नहीं लगेगा और न ही हादसा होने की संभावना रहेगी। इसके अलावा वाहन चालक आसानी में गली में भी जा पाएगा। चौहान ने कहा कि कंपनी द्वारा यह सामाजिक कार्य कर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों चालकों को लाभान्वित किया है। इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए हर व्यक्ति को आगे बढ़कर आना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रोटैंसी डॉट कॉम कंपनी पोर्टल के माध्यम से बुकिंग लेती है और सुविधाजनक तरीके से घर के सभी इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग, कार्पेट्री, सिविल व अन्य मरम्मत वाले कार्य कराती है।
READ ALSO - Yamunanagar -- रात को मेयर मदन चौहान ने किया रैन बसेरे का औचक निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं