Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - FAMILY ID से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन लगाएगा कैंप - जानिए कब लगेंगे कैंप

पीपीपी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए  10, 11, 16, 17 व 18 दिसम्बर को होगा कैंप का आयोजन-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा 

परिवार पहचान पत्र बनवाने, त्रुटि ठीक करने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, मतदाता पहचान पत्र अपडेट करने के लिए गांव-गांव, वार्डो में भी लगाए जाएगे कैम्प, अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने नजदीकी कैम्पों में करवाए अपनी समस्या का समाधान



यमुनानगर | NEWS -  आमजन को परिवार पहचान पत्र से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए फैमिली इंफोरमेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) की ओर से शनिवार 10 दिसंबर, रविवार 11 दिसंबर, शुक्रवार 16 दिसंबर, शनिवार 17 दिसंबर  व रविवार 18 दिसंबर को यमुनानगर जिला में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।


वीरवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर ने विडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से परिवार पहचान पत्र सम्बंधित आयोजित होने वाले कैम्प की तैयारियों को लेकर जिले के सभी अतिरिक्त उपायुक्त से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में मैन पावर की जरूरत है तो उसको समय रहते बताए। यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है। इस कार्य को सभी के सहयोग से पूर्ण करना है।




इस बैठक के बाद अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि इस कार्य को मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे है, जो भी विभाग कैम्पों से जुड़ रहे है वह अपने कार्य को तत्परता से पूरा करें। किसी प्रकार की लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोडकऱ), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने-अपने नजदीकी कैम्पों में जरूर जाए और अपनी-अपनी समस्या का समाधान करवाए।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads