9 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक सेल का नशा तस्करों के ऊपर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार में सवार होकर तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि छछरौली निर्मला कुंज कॉलोनी स्टेट हाईवे से होता हुआ एक युवक कार में सवार होकर नशे की खेप लेकर आएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, कृष्ण, राजेश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक कार में आता दिखाई दिया। टीम ने कार को रोककर जांच की तो युवक के पास 9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ए ईटीओ श्री अमित कुमार को बुलाया गया। वह साथ में आरोपी की पहचान शाहपुरा निवासी योगेश कुमार उर्फ योगी के नाम से हुई। आरोपी की कार बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - Yamunanagar - अवैध देसी मस्कट राइफल के साथ युवक गिरफ्तार