Farmers Reactions
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। 10 रुपए बढ़ाए जाने के बाद विभिन्न किसान संगठनों ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 10 रुपये रेट बढ़ाकर ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात की है।
The fifth phase of the ongoing sugarcane movement by farmers
किसान नेताओं ने कहा कि अब यह लड़ाई और तेज होने वाली है। हरियाणा में गन्ने का रेट हमेशा सबसे ज्यादा रहा है। लेकिन आज पंजाब सरकार गन्ने का रेट ज्यादा दे रही है हमारी मांग है की गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस वर्ष गन्ने का रेट 372 रुपए रहेगा जो कि पिछले वर्ष 362 रुपए था. उन्होंने कहा कि अगले साल भी गन्ने का रेट बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना लेकर मिलों में जाए ताकि कल से विधिवत रूप से मिल शुरू हो सकें.
किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि जल्द ही गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया तो आने वाले 27 तारीख को किसान शुगर मिल के बाहर सड़कों को जाम करेंगे और 29 तारीख को गोहाना में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे।