मुख्यमंत्री, मनोहर लाल। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस वर्ष गन्ने का रेट 372 रुपए रहेगा जो कि पिछले वर्ष 362 रुपए था।
उन्होंने कहा कि अगले साल भी गन्ने का रेट बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना लेकर मिलों में जाए ताकि कल से विधिवत रूप से मिल शुरू हो सकें।
ये भी पढ़ें- नहरों की नगरी को मनोहर सौगात