ठण्ड में गरीबों की मदद के लिए आगे आयी HUM संस्था
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
यमुनानगर | NEWS - इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते हैं। ऐसे में सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। हरियाणा के यमुनानगर में हम वेलफेयर सोसाइटी ऐसा ही नेक कार्य कर रही है। संस्था गरीबो को गर्म कपडे बाँट रही है ताकि इनको ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। संस्था द्वारा गरीब बस्ती में जाकर बच्चो व महिलाओ को गर्म कपडे वितरित किये। इस मौके पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मौजूद रही। चेयरपर्सन ने कहा की संस्था द्वारा बहुत ही अच्छा व नेक कार्य किया जा रहा है। समाज को इस संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कड़ाके की ठण्ड से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है। ऐसे में हर कोई ठण्ड से बचने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहा है। लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जिनके पास ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे तक नहीं है। ऐसे में कड़कड़ाती ठण्ड में रात काटना गरीबो के लिए बहुत ही मुश्किल भरा है, उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे ही हरियाणा के यमुनानगर में हम संस्था यह नेक कार्य कर गरीबो को ठण्ड से बचाने का काम कर रही है। हम वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने गरीब बस्ती में पहुंचकर गर्म कपडे वितरित किये।
इस मोके पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद भी मौजूद रही। चेयरपर्सन ने कहा की बहुत ही अच्छा और नेक कार्य हम संस्था द्वारा किया जा रहा है। युवाओं की टीम इस तरह का कार्य जब करती है तो बहुत ख़ुशी होती है। संस्था की तरफ से शिविर लगा कर गर्म कपडे भी एकत्रित किये जाते है फिर जरूरतमंद को वितरित किये जाते है। हम संस्था का यह चौथा कैंप है जो ठण्ड में दिन रात घूम कर जरूरतमंद तक पहुंच कर उसको गर्म कपडे, कम्बल आदि वितरित कर रहे है।
हम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रिंस ने कहा की संस्था पिछले दस साल से कार्य कर रही है। कड़कड़ाती ठण्ड में जरूरतमंद लोगो को गर्म कपडे व कम्बल वितरित करते है। हमारी टीम सुबह व रात दोनों समय सड़क पर घूम कर जरुरतमंद लोगो की मदद करती है। उन्होंने कहा की समाज भी इसमें सहयोग कर ताकि इस अभियान को हर उस जरूरतमंद तक पहुंचा सके जिसको असल में इनकी जरूरत है।
READ ALSO - Yamunanagar - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 9 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार