𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞'𝐬 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐓𝐚𝐬𝐤 𝐅𝐨𝐫𝐜𝐞 (𝐒𝐓𝐅) 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧 𝐚𝐛𝐬𝐜𝐨𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐜𝐥𝐚𝐢𝐦𝐞𝐝 𝐨𝐟𝐟𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐰𝐡𝐨 𝐰𝐚𝐬 𝐰𝐚𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐮𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐚 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞. 𝐀 𝐫𝐞𝐰𝐚𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐑𝐬 𝟏𝟎,𝟎𝟎𝟎 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐝𝐞𝐜𝐥𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पुलिस कांस्टेबल के मर्डर में 27 साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड व उद्घोषित अपराधी को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
Absconding criminal wanted in murder of police constable arrested
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेंद्र सिंह निवासी गांव शाहजाजीपुर जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसटीएफ की पलवल इकाई की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।ये भी पढ़ें- सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज के जन्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
आरोपी ने 1996 में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हरियाणा पुलिस के सिपाही की निर्मम हत्या करके लाश को भी खुर्द बुर्द करने की नियत से गहरे गड्ढे में दबा दिया था जिसे करीब एक महीने बाद निकाला गया था।
आरोपी वारदात में 27 साल से फरार चल रहा था। इस संबंध में थाना शहर डबवाली जिला सिरसा में मामला दर्ज था।
ये भी पढ़ें- 71 हजार युवाओं को आज मिली नौकरी की सौगात