दम घुटने से मासूम की मौत - ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था अलाव
बहादुरगढ़ | NEWS - बहादुरगढ़ में कड़ाके की सर्दी में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोना मौत का कारण बन रहा है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के गणपति धाम परिसर में एक पुजारी और उसका परिवार इसका शिकार हो गया। 5 साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
कमरे में सोए हुए थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ निवासी दीपक (28) बहादुरगढ़ के गणपति धाम में पुजारी है। मंदिर परिसर में ही बने एक कमरे में दीपक अपनी पत्नी 24 वर्षीय श्वेता व बेटी 5 वर्षीय गुनगुन के साथ रहता है। शुक्रवार की रात को दीपक और उसका परिवार खाना खाकर कमरे में सो गया था। ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जलाया गया था।
READ ALSO - Rohtak : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता का परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को लेकर अजब बयान