एडीसी अखिल पिलानी ने जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर व वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी को दिलवाई गोपनीयता की शपथ !
कुरुक्षेत्र, डिजिटल डेक्स।। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार फोकस रखे हुए है। यह सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाकर कार्य कर रही है। इसलिए सभी नवनिर्वाचित चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, जिप सदस्य, सरपंच व पंच पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ गांव का विकास कार्य करे, जब मिलकर कार्य किया जाएगा तो निश्चित ही जिला कुरुक्षेत्र का प्रत्येक गांव विकसित होगा। अहम पहलू यह है कि मंगलवार को पंचायत भवन के सभागार में जिप चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर और वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी को गोपनीयता और संविधान के नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई।
इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने चेयरमैन कमलजीत कौर और वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी को बधाई देते हुए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपए विकास के लिए आए है, जिससे पंचायतों के विकास कार्य होंगे।
जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाएगा। जिला परिषद के सभी सदस्य ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य शुरु करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच और विजन को धरातल पर लाने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें- Farmers को बजट से क्या है उम्मीद, क्या है किसानों की राय.?
चेयरमैन कवंलजीत कौर ने कहा कि जिला परिषद के सभी कार्यों से संबंधित जल्द ही अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जाएंगी और विकास कार्यों को शुरु किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा सहित भाजपा के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि छोटे से कार्यकर्ता को इतना मान-सम्मान सिर्फ भाजपा में ही मिल सकता है। हमारा उदेश्य बिना भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करना और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाकर नीतियों और योजनाओं को अमलीजामा पहनाना है।
जिप वाइस चेयरमैन डीपी चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों का विकास किया जाएगा तथा कार्य रुके हुए है, उन्हें जल्द ही शुरु करवा दिया जाएगा।
इसलिए सभी जिला परिषद के सदस्य पूरे जिला में ग्राम वासियों को साथ लेकर गांव के विकास को तेजी के साथ आगे बढ़ाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया।
इस मौके पर हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिलाध्यक्ष रवि बतान, भाजपा युवा नेता साहिल सुधा, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी, हरियाणा विमुक्त घूमंतु जाति विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, सुरेश सैनी, सुशील राणा, जिला परिषद के सदस्य, भाजपा के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।