𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐑𝐞𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜 𝐃𝐚𝐲, 𝐭𝐡𝐞 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝟏𝟒 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬/𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐧𝐞𝐥 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐰𝐚𝐫𝐝𝐞𝐝 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠𝐮𝐢𝐬𝐡𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐦𝐞𝐫𝐢𝐭𝐨𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐬𝐞𝐫𝐯𝐢𝐜𝐞.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारियों व कर्मियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। घोषित किए गए कुल 14 पदकों में से एक पुलिस अधिकारी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 13 अन्य को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
Republic Day Awards: 14 Haryana cops to get Police Medals
विशिष्ट सेवाओं के लिए अमिताभ ढिल्लों राष्ट्रपति पदक से सम्मानित
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ सिंह ढिल्लों, पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है।
सराहनीय सेवाओं के लिए इन्हें मिला पदक
जिन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है उनमें सतेंद्र कुमार गुप्ता आईजीपी (करनाल रेंज) करनाल, बी सतीश बालन आईजीपी (एसटीएफ), वीरेंद्र कुमार विज डीसीपी (ईस्ट) गुरुग्राम, सुरेंद्र सिंह डीएसपी (सीआईडी) नई दिल्ली, राजकुमार रंगा एसीपी पंचकूला, हरि किशन इंस्पेक्टर स्टेट क्राइम ब्रांच, रमेश कुमार सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अंबाला, दिनेश सिंह एसआई प्रथम आईआरबी भोंडसी गुरुग्राम, नरेश कुमार एसआई रोहतक, देवेंद्र कुमार एएसआई पानीपत, राम पाल ईएएसआई (सीआईडी) चंडीगढ़, सज्जन कुमार ओआरपी एएसआई हिसार और सुनील कुमार हेड कांस्टेबल पंचकूला शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा, प्रशांत कुमार अग्रवाल ने विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत होने वाले सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे 14 अधिकारियों का इन महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना जाना समस्त हरियाणा पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि से पुलिस पदक से अलंकृत होने वालों के साथ-साथ राज्य पुलिस बल के अन्य अधिकारियों व जवानों का भी मनोबल बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 74वें गणतंत्र दिवस पर जगाधरी में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Out of the 14 awards announced, one officer will receive the President's Police Medal for Distinguished Service and 13 will get the Police Medal for Meritorious Service.
Sharing the information here today, a Haryana Police spokesperson informed that Amitabh Singh Dhillon, Inspector General of Police (Modernization) has been selected to be awarded with the President’s Police Medal for distinguished service.
Those who have been selected to be decorated with Police Medal for Meritorious Service include Satender Kumar Gupta IGP (Karnal Range) Karnal, B. Sateesh Balan IGP (STF), Virender Kumar Vij DCP (East) Gurugram, Surender Singh DSP (CID) New Delhi, Raj Kumar Ranga ACP Panchkula, Hari Kishan Inspector State Crime Branch, Ramesh Kumar Sub-Inspector (SI) Ambala, Dinesh Singh SI 1st IRB Bhondsi Gurugram, Naresh Kumar SI Rohtak, Devender Kumar ASI Panipat, Ram Pal EASI (CID) Chandigarh, Sajjan Kumar ORP ASI Hisar and Sunil Kumar Head Constable Panchkula.
Congratulating the medal recipients, the Director General of Police (DGP) Haryana, Sh. P.K. Agrawal said that it is a moment of pride for the entire police force that our 14 officers have been chosen to be decorated with such a prestigious honour. Recognition of their exemplary services at the national level would further boost their morale as well as that of others in the state police force.