कंवरपाल गुर्जर। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर अब हरियाणा के मंत्रियों के भी सुर अलग - अलग निकलने लगें है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी इस यात्रा को पूरी तरहा से फलॉप तो बताया ही साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा है भारत जोडो लेकिन कांग्रेस को राहुल गांधी जोड नही पा रहे।
Haryana Education Minister, Kanwarpal Gurjar
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर एक कार्याक्रम में पहुंचे यहा उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर स्वाल खडे कर दिए। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा पूरी तरहा से फलॉप है। क्योंकि जब कोई भी यात्रा निकालता है तो उसका कोई तो उदेश्य होता ही है। लेकिन इस यात्रा का कोई भी उदेश्य नही है।
कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कई बार कौरवों और पांडवों का जिक्र किया। कांग्रेस को पांडव बताया, जो न्याय और धर्म के प्रतीक हैं और भाजपा, आरएसएस और मोदी को कौरव बताया जो अन्याय और अधर्म के प्रतीक हैं।