यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए : योगेश्वर शर्मा
पंचकूला | NEWS - महिला यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी काफी उग्र दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी ने रोहतक में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं करनाल में भी आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेंगी।
इसी कड़ी के चलते आम आदमी पार्टी ने पंचकूला में भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में उनके आवास पर आम आदमी पार्टी के नेताओं की एक सभा बुलाई गई। इस सभा में 15 तारीख को किये जाने वाले, विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की गई। जानकारी देते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा की उत्तरी जोन के सभी कार्यकर्ता एवं नेता आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनुराग ड़ाडा जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार यौन शोषण के आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की बजाए उसका बचाव करने में लगी है। ऐसे गंभीर आरोपों के बावजूद भी संदीप सिंह क्यों खेल संघ के अध्यक्ष और मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हुए हैं । योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा में संदीप सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया इससे साफ जाहिर है की भाजपा को इस मामले की गंभीरता बारे में भलीभांति परिचित है,फिर भी ना जाने क्यों सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही और तुरंत कोई प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के सभी कार्यकर्ता एवं नेता 15 तारीख को सेक्टर 5 ,रैली ग्राउंड से विरोध मार्च आरंभ करेंगे और विधानसभा की ओर कूच करेंगे। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से एवं सभी नेताओं से अपील की, कि जबरदस्त तरीके से इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने, ताकि सरकार संदीप सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने को एवं मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने को मजबूर हो जाए। उनके इस वक्तव्य के दौरान आप नेता ईश्वर सिंह ,ओमप्रकाश गुर्जर, रंजीत उप्पल, सुशील मेहता ,पूजा शर्मा, योगी मथुरिया, वीनस ढाका,विकास सनिक, कैप्टन अमरजीत सिंह, आर्य सिंह जियालाल एवं अनेक नेता मौजूद रहे।