Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: DTO विभाग…ओवरलोड वाहन से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडिय़ों वायरल करने के साथ यह आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी चालक से रिश्वत के तौर पर कुछ लेता है और उसके बाद उसे जाने दिया जाता है !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर एक बार फिर से डीटीओ विभाग संदेह के घेरे में है। रविवार को एक वीडिय़ों वायरल हुआ जिसमें एक सरकारी गाड़ी से उतरने वाला व्यक्ति एक ओवरलोड़ ट्राली चालक से कुछ लेता दिखाई दे रहा है। 

DTO Yamunanagar- Over Load Ka Khel


यह गाड़ी डीटीओ विभाग की बताई जा रही है और मामला जठलाना रोड़ का बताया जा रहा है। वीडिय़ों वायरल करने के साथ यह आशंका जताई जा रही है कि कर्मचारी चालक से रिश्वत के तौर पर कुछ लेता है और उसके बाद उसे जाने दिया जाता है। हालांकि डीटीओ यमुनानगर ने इस प्रकार के मामले को सिरे से नकारते हुए दावा किया है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। जिसके प्रमाण उनके पास मौजूद है।


बता दे कि जो वीडिय़ों वायरल हो रहा है उसमें दिखाई दे रहा है कि एक सरकारी जायलो गाड़ी एक खनन सामग्री से लदी ओवरलोड़ ट्राली को ओवरटेक टेक कर रूकती है। इसमें मौजूद व्यक्ति चालक को रूकने का इशारा करता है।


तभी उसमें से एक व्यक्ति उतरता है और ट्राली की ओर बढ़ता है। यह व्यक्ति चालक की ओर आगे बढ़ता है और उसके पास जाने के बाद हाथ आगे बढ़ाता है। 
कुछ ही सेंकेड़ में वह व्यक्ति उसके पास से वापिस हट जाता है तभी सरकारी गाड़ी भी उसके पास आती है और वह उसमें बैठकर वापिस चले जाते है। 


इस वीडिय़ों के वायरल करने के साथ यह आरोप लगाया जा रहा है कि डीटीओ विभाग की इस गाड़ी से जो कर्मचारी उतरता है वह ओवरलोड़ वाहन चालक से रिश्वत लेता है और उसके बाद वाहन को बिना कार्रवाई छोड़ दिया जाता है। 

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में होता है एक भारत श्रेष्ठ भारत का दर्शन 

इसलिए ओवरलोड़ वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। क्षेत्र में दिन रात खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों को पैसे लेकर निकाला जा रहा है। ओवरलोड का पूरा खेल कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है। कुछ माह पहले भी डीटीओ विभाग पर हुई विजिलेंस रेड में रिश्वत के आरोप सही मिले थे। 



वहीं,
अब फिर से रिश्वत लेकर ओवरलोड वाहनों को धड़ल्ले से निकाला जा रहा है। भ्रष्टाचार की वायरल वीडियो ने एक बार फिर विभागीय अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए है। वह इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे- अधिवक्ता, वरयामसिंह

इस वीडिय़ों का कोई प्रमाण नहीं है कि उस ट्राली चालक से विभाग के कर्मचारी ने कुछ लिया है। इस ट्राली चालक को जांच के लिए रोका गया था लेकिन ट्राली चालक ने दिखाया कि उसका चालान हो चुका है और वह चालान भरने के बाद ही अपने वाहन को छुडवाकर ले जा रहा है। इसलिए उसके कागज देखने के बाद उसे छोड़ा गया है। 

वह खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ है.. अगर उनके विभाग के किसी कर्मचारी की भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारी उन्हें मिलती है तो वह खुद उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस वीडिय़ों के मामले में वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार है। लेकिन बिना वजह इस प्रकार की वीडिय़ों वायरल कर गलत बाते फैलाना गलत है- डीटीओ, उर्मिल श्योकंद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads