कैम्प में 112 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित - तीन हज़ार मरीज़ों का किया गया मुफ़्त चेकअप
यमुनानगर | NEWS - रोटरी यमुनानगर और जीवनदीप संस्थान ने मिलकर चिट्टा मंदिर रोड स्थित शीतल गिरी स्कूल में एक मुफ़्त मेडिकल चैकअप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में लगभग तीन हज़ार मरीज़ों का मुफ़्त चेकअप किया गया। जीवनदीप संस्थान के संस्थापक डॉ अजय मिश्रा ने बताया कि इस कैम्प में नेत्र रोग, ईएनटी, बाल विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, किडनी व पिशाब रोग विशेषज्ञ, ब्रेन व स्पाइन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ, हड्डी जोड़ फ्रैक्चर विशेषज्ञ, साँस की बीमारियों के विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, हृदय व छाती रोग विशेषज्ञ के ज़िले के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान करी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान व यमुनानगर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में रोटरी यमुनानगर के प्रधान अरुण ओबरॉय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व रोटरी यमुनानगर के अतिरिक्त सचिव सुमीत गुप्ता, भाजपा यमुनानगर मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, रोटरी यमुनानगर के महासचिव जयदीप सिंह चावला, वीरेंद्र मेंहदीरत्ता, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पार्षद संकेत प्रकाश रहे। अन्य गणमान्य लोगों में रोटरी क्लब की ओर से विनोद गुप्ता, शशि गुप्ता, संजय मल्होत्रा, विशाल गुप्ता, विकास तलुजा, अमित ओबरॉय, डॉ राजेश मग्गो मौजूद रहे।
रोटरी यमुनानगर के प्रधान अरुण ओबरॉय ने कहा कि रोटरी क्लब समय समय पर समाज सेवा के काम करता है। ग़रीबों और ज़रूरतमंदों की सेवा करना है क्लब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सर्विस अबव सेल्फ के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने बताया कि कैम्प में मरीज़ों को मुफ़्त चश्में, मुफ़्त कान की मशीनें, विकलांग व्यक्तियों को मुफ़्त ट्राई साइकिल, मुफ़्त व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, चलने की मदद के लिए मुफ़्त छड़ी आदि दिये गये।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने रोटरी यमुनानगर और जीवनदीप संस्थान द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत में अमीर हो या गरीब, सबको एक सा इलाज मिलना चाहिए, 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो और महिलायें अनीमिया मुक्त हों।
मेयर मदन चौहान ने भी रोटरी यमुनानगर और जीवनदीप संस्थान को एक सफल कैम्प के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि आगे भी दोनों संस्थाएँ समाज कल्याण हेतु ऐसे कैम्प लगाते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान जीवनदीप संस्थान द्वारा आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया। मौक़े पर डेंटल कॉलेज यमुनानगर से डॉ सुमीत भाटिया व उनकी टीम और रोटरी यमुनानगर की डेंटल वैन द्वारा मरीज़ों के दांतों का मुफ़्त चेक अप भी किया गया।
इस दौरान योगेश गर्ग, नीलम शर्मा, डॉ अजय कुमार मिश्रा अध्यक्ष जीवनदीप संस्थान, मुनेंद्र कुमार भाटिया, राम कुमार शर्मा, तिलक राज वर्मा, नरेश वर्मा, आशा रानी, अशोक कुमार, रंजीत कुमार, डॉक्टर शिवम कुमार मिश्रा, बच्चा जीवी आदि मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐍𝐞𝐰𝐬: हम वादे निभाने के लिए जाने जाते हैं, बीजेपी-जेजेपी वादे तोड़ने के लिए- हुड्डा