फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पहुंचकर पाया काबू
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के यमुनानगर के दीनबंधु सर छोटूराम थर्मल प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उस इलाके में कर्मचारियों को तुरंत वहां से हटाया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रमोद दुग्गल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
थर्मल प्लांट में लगी भीषण आग से जानमाल की और भी अधिक हानि हो सकती थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर पहुंच गई और बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।